तुझसे दूर जाने की कोशिश मे तेरे कितना करीब आ गया मै,
मुझे मुझमे ही तू दिखने लगी और सारा जहॅा पा गया मै ।
इस जहॅा मे अगर तेरी सूरत ना होती मेरे
नज़दीक,
तो पतझड़ के मौसम मे जैसे पत्तों सा मुरझा
गया मै ।
कहना है तुझे अभी भी लाकर दिल के नज़दीक
ऐ हसीन,
के तुझे पहली नज़र मे देखते ही हो गया था तुझपे
फिदा सा मै ।
gud 1 :)
ReplyDelete